टिहरी पावर हाउस टरबाइन हाल को किया गया सैनिटाइज, कर्मियों को बांटे गए सुरक्षा उपकरण
टिहरी। कोरोना से सुरक्षा को लेकर टिहरी बांध परियोजना ने पावा हॉउस टरबाइन हाल के साथ-साथ बी पुरम और कार्यालयों को सैनिटाइज कराया है। साथ ही इस मौके पर 200 से अधिक गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री भी बांटी गई। अधिशासी निदेशक टीएचडीसी ने बताया कि टिहरी बांध से 1000 मेगावॉट और कोटेश्वर से 400 मेगावाट विद्…